बरेली। पीएम टीवी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने पांच क्षय रोगीयों को गोद लिया है। गोद लिए गए क्षय रोगियों को बुधवार को पोषण आहार वितरण किया गया। सीएमओ ने सभी क्षय रोगीओं से उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली एवं उन सभी क्षय रोगियों को उपचार पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होने पर आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जब तक आपका उपचार चलेगा तब तक आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे द्वारा पोषण दिया जाएगा। जिससे कि आप जल्द स्वस्थ हो साथ ही सरकार द्वारा उपचार पूर्ण होने तक रुपए 500 प्रति माह सीधे खाते मे भेजे जा रहे है। डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि सरकार क्षय रोग को वर्ष 2025 तक खत्म करने के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री इस बात का जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके है। इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम सब जन सहभागिता के रूप में इस कार्यक्रम मे अपना सहयोग दें। उन्होंने आव्हान तरते हुए कहा कि क्षय रोगीओं को गोद लेकर पोषण आहार वितरण करने के इस कार्यक्रम मे कई सामाजिक संगठन एवं औद्योगिक क्षेत्र के लोग जुड़े हुए है और सामाजिक संगठन जुड़े जिससे कि इस रोग को खत्म करने में आसानी होगी। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ इंतजार हुसैन जिला समन्वयक निखिल बंसल एव जिला पीपीएम समन्वयक विजय कुमार उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव