बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण भले ही कम हो रहा है लेकिन सीएमओ कार्यालय में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही कार्यालय के एक बाबू पॉजिटिव आए थे। सप्ताह भर बाद शुक्रवार को ऑफिस के बड़े बाबू की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिससे पूरे ऑफिस को बंद कर सैनिटाइज किया गया है। आरसीएम ऑफिस तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार नवजातो और डीडीपुरम में एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित निकले थे। इसके अलावा आलमगिरीगंज, महानगर, इज्जतनगर, जाग्रति नगर में एक-एक संक्रमित निकले है। एसीएमओ डा. अशोक कुमार के अनुसार भूड़, जनकपुरी, आलमगिरीगंज, बहेड़ी, महानगर, इज्जतनगर, साहुकारा, कुल्चा, कृष्णा नगर, कुर्माचंल, मढ़ीनाथ, सुभाष नगर, सम्राट अशोक नगर, दूरीकेश, सिल्वर स्टेट, पंतनगर, अनोला, भमौरा, संजय नगर, मॉडल टाउन, लेबर कालोनी, डीडीपुरम, बिहारीपुर, जाग्रति नगर, फतेहगंज, निरमन नगर, भोजीपुरा, मिनी बाईपास, सनसिटी विस्तार, शाहबादा, सैदपुर हाकिन्स, आंकक्षा इंक्लेव, रामपुर गार्डन, पटेल नगर, मेगा ड्रीम्स होम्स में संक्रमित निकले थे।।
बरेली से कपिल यादव