सीएचसी से रेफर हुई गर्भवती महिला जिला अस्पताल में मृत घोषित

मीरगंज, बरेली। महिला को डिलीवरी को परिजन सीएचसी ले गए। सीएचसी में हालत बिगड़ने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मसिहाबाद निवासी राजवीर सिंह की चार पुत्रियां है। उनकी पत्नी मिथलेश को गुरुवार की शाम को प्रसव पीड़ा हुई। पति मिथलेश को डिलीवरी को एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। सीएचसी में उनका परीक्षण कर उपचार किया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने महिला को आनन फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंची महिला को चिकित्सक ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन रात में जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजन आधी रात के बाद मिथलेश के शव को लेकर घर लौटे। पति राजवीर सिंह ने बताया मिथलेश को प्रसव पीड़ा होने पर हमने एम्बुलेंस बुलाई। वह 50 कदम पैदल चलकर हमारे साथ एंबुलेंस में बैठी। पति ने बताया सीएचसी में एंबुलेंस से उतरकर मिथलेश खुद अस्पताल के अंदर गई। अस्पताल मे उसको देखने के बाद इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद उसने यही दम तोड़ दिया। उसमें कुछ नही रहा। सीएचसी से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने स्टेचर पर देखकर उसको मृत घोषित कर दिया। पूर्व प्रधान संजीव कुमार ने बताया हम सीएचसी जा रहे थे। रास्ते में हमें उसको जिला अस्पताल रेफर करने की सूचना मिली। परीक्षण करने वाले डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया महिला को आक्सीजन की कमी हो रही थी। हमने ऑक्सीजन लगवाकर चार पांच मिनट मे ही महिला को रेफर कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल भेजते समय महिला जीवित थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *