बरेली। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में विभिन्न विकास कार्यों तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को क्रियान्वित करने वाले सम्बंधित विभागों की कार्य प्रणाली में प्रत्येक स्तर पर सुधार लाने की आवश्यकता है तथा विकास कार्यों का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचे। इसके लिए प्रयत्न करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जनपद में गौ आश्रय स्थलों की स्थिति में सुधार लाने के हर संभव प्रयत्न किए जाएं। उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन रोग से बचाव के लिए गौशालाओं में आश्रित गौवंश का टीकाकरण, सैनेटाइजर, चूना छिड़काव, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद की सीमाओं में आने-जाने वाले पशुओं को रोकथाम की जाये और यह भी कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उप मुख्यमंत्री ने जल निगम विभाग द्वारा जल जीवन मिशन (हर घर नल योजना) के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिए कि सीवर लाइन, पाइप लाइन आदि के हुए कार्यों से खराब हुई सड़कों का निर्माण सही ढंग से किया जाये। जनपद की खराब सड़कों को चिन्हित कर ले और बरसात के बाद उन सभी सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाये। सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री जी ने प्रतिदिन सीएचसी, पीएचसी तथा उप केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक प्रातः 08 से ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखें। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक कर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत युद्ध स्तर पर आशाओं को ट्रेंड करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के फोटो खींचकर अपलोड किया जाए। जिससे आयुष्मान भारत योजना मे प्रगति लाई जा सके। बूस्टर डोज में प्रगति लाई जाये। उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उपकेन्द्रों का निरीक्षण किये जाने का सही जवाब न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएचसी तथा पीएचसी में सुविधाएं होते हुए भी प्रायः यह देखने को मिलता है कि मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र पर एक रजिस्टर रखा जाए उस रजिस्टर में रेफर मरीज का कारण जरूर अंकित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई, खाना तथा दवाइयों आदि की उचित व्यवस्था रखी जाये। उप मुख्यमंत्री ने अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी सीएमओ तथा सहायक चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी प्रत्येक दिन सरकारी अस्पताल मे जाकर ओपीडी बैठेगें। जिस सही ढंग से कार्य हो सकेगा और जमीन स्तर पर मूल्यांकन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए गरीब से भी गरीब आदमी सबसे वीआईपी है। इस लिए प्रत्येक गरीब लोगों का अच्छे तथा वीआईपी ढ़ग से इलाज हो। डिप्टी सीएम ने बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए प्रशासन स्तर पर निरीक्षण पर जोर दिया जाये। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमने पहले ही सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के तहत जिले 75 एडेड कालेज हैं, जिसमें से 6 विद्यालयों को कायाकल्प योजना में शामिल किया जा चुका है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत बनी सड़कों का जिले के जनप्रतिनिधियों ने कई शिकायतें उप मुख्यमंत्री से की और बताया कि सड़कों का निर्माण बहुत खराब ढ़ग से की गई। जिससे कि पीएमजेसीवाई सड़के जिले की काफी खराब हो गई हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री वर्षा के बाद पीडब्लूडी विभाग के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तुरंत ठीक कराया जाये। उप मुख्यमंत्री ने जनपद बरेली के लॉ एंड आर्डर की समीक्षा की। उन्होंने गंभीर अपराध पर रोक लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजली विभाग में हो रहे सुधार के लिए भी ऊर्जा विभाग के अधिशासी अभियंता की प्रशंसा की। बैठक मे माननीय महापौर उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, डॉ एमपी आर्य, डॉ डीसी वर्मा, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव