सीतापुर- सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने किया उद्घाटन और खुद दवा लेकर परखी स्वास्थ्य व्यवस्था।मेले के उद्घाटन के बाद सीएचसी की जलभराव की समस्या को देखते हुये मिट्टी डालने के बाद इंटर लाकिंक का तोहफा देते हुए लगवाने का वायदा किया।जो कि प्रत्यक्ष दर्शियों में चर्चा रही कि विधायक जी जब जब रेउसा सीएचसी आये।तब तब कुछ न कुछ नई सौगात देकर जातेहै।इसके पूर्व में एक हैंड पम्प,शौचालय की सौगात दिया था।जो रेउसा सीएचसी प्रांगण में देखने को मिल भी रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहीे व भाजपा के प्रमुख प्रतिनिधि रामस्वरूप भार्गव अशोक बाजपेई प्रधान लोकेश मिश्रा भाजपा के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी
सीएचसी रेउसा में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
