बरेली। सीएचसी मीरगंज पर गुरुवार को रुपये लेकर प्रसव कराने का एक वीडियो वायरल हुआ था वो मामला अभी शांत नही हुआ। इस बीच सीएचसी स्टाफ पर पांच हजार रुपये लेकर प्रसव कराने का आरोप फिर लगा है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी के नेतृत्व में ग्रामीणों व भाजपा सदस्यों ने सीएचसी पर नारेबाजी कर धरना दिया। सूचना पर उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता पहुंची। उनके समझाने पर तीन घंटे बाद धरना समाप्त कर लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले मे मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा और बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार से भी शिकायत की गई है। रविवार को गांव नथपुरा निवासी उमेश चंद्र की पत्नी अनीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई। वह दोपहर तीन बजे अपनी पत्नी को लेकर सीएचसी पहुंचे। उमेश का आरोप है कि उनसे स्टाफ ने पांच हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद उनकी पत्नी का प्रसव कराया। पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। सोमवार को जब मामला सामने आया तो जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी दर्जनों लोगों के साथ सीएचसी परिसर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। बाद मे आश्वासन पर सभी मान गए। इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक और एसडीएम ने हाजिरी फाइल की भी जांच की। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव