*आरोप प्राइवेट क्लिनिक डॉक्टर ने वसूले 4000 रुपये।
*पीड़ित ने विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
सीतापुर-स्थानीय कस्बा रेउसा सीएचसी में कमीशन खोरी का गोरख धंधा चरम सीमा पर है।स्टाफ नर्स और आशाओ की मिली भगत से गर्भवती महिलाओं को रेफर करके स्थानीय कस्बे के प्राइवेट नर्सिंग होमों में आशाओ/स्टाफ नर्सो द्वारा मोटीवेट कर कमीशन मोटी रकम लेकर कराई जाती है डिलेवरियां।ऐसा ही एक प्रकरण थाना रेउसा के ग्राम पंचायत राजा पुर कला का सामने आया है।बताते चले रेउसा के ग्राम राजापुर कला निवासी श्रीकांत पुत्र विसम्भर ने विभागीय उच्च अधिकारी सीएमओ/रेउसा प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुये बताया कि श्रीकांत अपनी पत्नी अर्चना देवी को बुधवार की बीती रात प्रसव हेतु गांव की आशा के साथ रात के करीब 1 बजे रेउसा सीएचसी लाया था।जंहा पर आशा ज्ञानवती ने अर्चना के तीमारदारों से कहा कि स्टाफ ने बताया है।कि अर्चना का बच्चा उल्टा,टेढा,फसा हुआ है।बिना ऑपरेशन नही हो पायेगा।परिजनों ने बाहर दिखाने में असमर्थता जताते हुए अस्पताल में ही रखने की बात कही।तब आशा ज्ञानवती ने कहा चलो रेफर बन गया है।हम रेउसा में ही प्राइवेट दिखा देते।परिजन पैसो की व्यवस्था करने में व्यस्त हो गये।इसी बीच अर्चना को आशा ज्ञानवती ने साथ मे औरतो को मोटीवेट कर अर्चना को ले जाकर रेउसा के ही महमूदाबाद रोड पर प्राइवेट नरसिंह होम सुमन पाली क्लिनिक में भर्ती करा दिया।सीएचसी से जाने के बाद करीब आधे घण्टे में ही नार्मल बच्ची को अर्चना ने जन्म दिया। अर्चना के परिजनों ने कहा मुझसे 4000 रुपये सुमन पाली क्लिनिक नर्सिंग होम द्वारा वसूले गए।वही जब रेउसा सीएचसी प्रभारी अनंत मिश्र से उपरोक्त प्रकरण के बारे जानकारी की गई।तो अपना रटा रटाये बयान में कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
– राम किशोर अवस्थी सीतापुर ब्यूरो