बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना महामारी को हराने के लिए चल रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान मे सोमवार को किशोरों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। सोमवार को पहली बार 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण आरंभ हुआ। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर किशोरों की कतार लगी रही। सीएचसी पर किशोरों के टीकाकरण की शुरुआत प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से 100 करोड़ देशवासियों का टीकाकरण जिस तेजी से किया गया, विश्व मे मिसाल है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है। सीएचसी मे कुल 16500 किशोरों का टीकाकरण होना है। जिसके लिए लक्ष्य रखा गया है कि 10 दिनों के भीतर सभी किशोरों का टीकाकरण कर दिया जाय। सोमवार को सीएससी पर 15 से 18 वर्ष के 783 किशोरों का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गांवों के लोग शामिल रहे।
बरेली से कपिल यादव