सीआरएस ने किया बरेली पीलीभीत रेल खंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण

बरेली। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ रविवार को इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी-पीलीभीत रेल खंड के विद्युतीकरण के बाद विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् श्री खान ने पीलीभीत-बरेली सिटी तक गति परीक्षण भी की। निरीक्षण स्पेशल पीलीभीत से सायं 7.12 बजे चलकर लगभग 55 किमी की दूरी 48 मिनट में तयकर बरेली सिटी पहुंची। इस दौरान सीआरएस गाड़ी की गति 118 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य माह फरवरी 2020 मे प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत रु. 67.50 करोड़ है। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने बरेली सिटी-पीलीभीत रेल खंड के मध्य पड़ने वाले बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बिजौरिया, पीलीभीत रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पाॅवरों, टाॅवर वेगन शेड, ओ.एच.ई. डिपो का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर श्री पंकज जयसवाल, महाप्रबंधक (आर.वी.एन.एल.) मनोज पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), सतेन्द्र कुमार सिंह सहित आर.वी.एन.एन.एल एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *