सिविल सेवा की तैयारी करने बाले छात्रों को जिलाधिकारी ने फिर किया प्रशिक्षित

शाहजहांपुर- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने हनुमतधाम स्थित लाइब्रेरी कक्ष में सिविल सेवा में तैयारी करने वाले छात्रों को विगत रविवारों की भांति इस रविवार को भी प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के छात्रों को आईएएस बनने का काफी उत्साह दिख रहा है। लेकिन वो दिशा विहीन है। उन्होंने कहा कि इन्हें सही मार्गदर्शक की आवश्यकता है जो कि अब छात्रों को मेरे द्वारा मिल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक छात्रों को सही रुप से मार्गदर्शन नहीं मिलता तब तक उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जो छात्र यह विचार मन में लाते है कि आईएएस बनने में बहुत कठिनाई का सामना करना होगा। मैं आईएएस बन पाउंगा या नहीं बन पाउंगा इस प्रकार का सोचते है। वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल नहीं होते है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य प्राप्त हेतु घबराना नहीं बल्कि टकराना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक मन में यह सोच नहीं कि हमें अपने लक्ष्य को पाना है, तब तक अपने लक्ष्य प्राप्ति से वंचित रहोगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर मन में लगन है, तो अपने लक्ष्य की प्राप्ति जरुर होती है। जिलाधिकारी ने सभी छात्र/छात्राओं से कहा कि व्हाटसप ग्रुप बनाएं और हमसे जुड़े, पढ़ाई सम्बन्धित कोई दिक्कत आती है तो उसका निस्तारण मेरे द्वारा करा सकते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने सभी युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जुड़ने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर युवा आगे आएंगे तो जल्द ही जनपद के सभी गाँव ओ.डी.एफ हो जायेंगे, और जनपद स्वच्छ मुक्त हो जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्रों/छात्राओं की टीम भी गठित की है, जिसमे छात्रों को उपजिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्र को एवं छात्राओं की टीम को पीसीएस पूजा को नामित किया है। इनके द्वारा युवा/युवतियां गाँव-गाँव जाकर स्वच्छता की जानकारी देंगे एवं घर पर शौचालय निमार्ण व शौचालय में जाने हेतु प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर आन्ध्र प्रदेश के जनपद विजयनगर के जिलाधिकारी विवेक यादव ने जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट की। इसके उपरान्त उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा चलाई गयी सिविल सेवा तैयारी हेतु मुहिम की सराहना करते हुए छात्र/छात्राओं से कहा कि अपनी तैयारी हेतु एकाग्रता बनाये रखें और देश के सभी प्रदेशों/जनपदों का सामान्य ज्ञान होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समय समय पर हर परीक्षार्थी को हर चुनौती का सामना करना पड़ता है। इसके लिए सदैव तैयार रहे। उन्होंने यह भी कहा कि देश-प्रदेश को चलाने हेतु परीक्षार्थी की बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है कि वह अपने देश के लिए कुछ ऐसा करें कि देश व जनपद दोनो का नाम रोशन हो।
इस अवसर पर लाइब्रेरी के विनोद अग्रवाल,जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *