*सीबीएससी 12वीं परीक्षा में 92.8% अंक प्राप्त कर परिवार को किया गौरान्वित
बरेली – चिक्कर स्कूल की छात्रा नीति सिंह ने सीबीएससी 12वीं परीक्षा में 92.8% अंक प्राप्त कर पूरे परिवार को गौरान्वित किया है। नीति सिंह बीइंग स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के फाऊंडर तथा वेलनेस एक्सपर्ट धर्मेंद्र कुमार व श्रीमती सुमन रानी की सुपुत्री हैं। नीति सिंह आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करके बडा मुकाम हासिल करना चाहती हैं। साथ ही अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता-पिता को देती हैं। नीति सिंह ने बाताया कि जहां शिक्षकों द्वारा पढ़ाई हेतु उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, बही माता- पिता द्वारा भी हर सुख सुविधा का ध्यान रखा गया। खासतौर से मम्मी का बिशेष सहयोग रहा है। नीति सिंह के अनुसार जीवन में समय प्रबंधन का बहुत महत्व है, एवं समय समय पर खुद को रिवार्ड देना भी जरूरी है। नीति सिंह को ट्रैवल करना पसंद है, साथ ही बह अपना यू ट्यूब चैनल भी अलग अलग विषयों पर चलाती हैं। नीति अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताती हैं कि उनके भाई यश का भी 10वीं क्लास का रिजल्ट उनके साथ ही आया, उसने 91% अंक प्राप्त कर हम सभी को गौरान्वित किया है। नीति सिंह के अनुसार उनके पिता ने हमेशा ही पढ़ाई में फोकस करने में बहुत मदद की है। साथ ही उन सभी का भी आभार व्यक्त करती हैं जिन्होने हमेशा ही आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की है।
– बरेली से आशीष जौहरी