सिल्वर लॉ कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस, छात्रों को संविधान के प्रति किया जागरूक

बरेली- आज श्रीजी इंस्टीट्यूट आफ लीगल वोकेशनल एजुकेशन एंड रिसर्च( सिल्वर लॉ कॉलेज) बरेली में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आशीष दीक्षित ने बताया कि संविधान का जीवन में क्या महत्व है एवं सभी लोगों को इसका पालन करना अति आवश्यक है ।सिल्वर लॉ कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ रवि भटनागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया उसके पश्चात उन्होंने भी संविधान दिवस के उपलक्ष में अपनी अनेक बातें रखें एवं छात्रों को संविधान के हित में कार्य करने को प्रेरित किया एवं उन्होंने कहा हमारे देश का संविधान बहुत ही महत्वपूर्ण है।

प्रीतम सिंह सिल्वर लॉ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त है वह कॉलेज में संविधान का अध्यापन करने का कार्य करते हैं उन्होंने संविधान को लेकर काफी समय छात्रों एवं छात्राओं को संबोधित किया । उन्होंने बताया संविधान दिवस 2015 के बाद से मनाना शुरू हुआ है इससे पहले इसे सिर्फ लॉ डे के रूप में मनाया जाता था ।प्रोफेसर राशिद अंसारी भी सिल्वर लॉ कॉलेज में अध्यापन का कार्य करते हैं वह छात्रों को कानून से संबंधित ज्ञान हमेशा देते रहते हैं, उन्होंने भी संविधान दिवस के उपलक्ष में सभी लोगों का धन्यवाद किया एवं सभी को इस संविधान दिवस के उपलक्ष में संबोधित किया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सौरभ वर्मा , सिविल जज सीनियर डिविजन/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली और विशिष्ट अतिथि अतुल मिश्रा , अभियोजन अधिकारी, शाहजहांपुर उपस्थित रहे। सौरभ वर्मा ने संविधान का व्यवहारिक स्वरूप विधि छात्रों के समक्ष रखकर वास्तविक जीवन से रूबरू कराया तथा अतुल मिश्रा ने अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सामंजस्य बिठाते हुए संविधान के अनुरूप जीवन निर्वाह की बात कही। प्रीतम सिंह, सहायक प्रोफेसर, विधि ने संविधान पर एक व्याख्यान दिया।प्राचार्य डॉ रवि भटनागर ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ आशीष दीक्षित के द्वारा अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अनुराग शर्मा बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *