बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर मे महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम के पास सिलेंडरों से भरे ट्रक मे हुए धमाकों के बाद पूर्ति विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। पूर्ति विभाग की तरफ से जिले भर की ऑयल कंपनियों से जुड़ी गैस एजेंसियों और गोदाम संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। सभी को मानक पूरे करने के साथ ही आबादी के बीच संचालित गोदामों को शहर से बाहर शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। अभी भी शहर में कई स्थानों पर आबादी और बिजली की लाइन के पास गैस गोदाम संचालित हैं जिससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसरपुर मे सोमवार दोपहर सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से क्षेत्र में कई घंटे तक दहशत का माहौल रहा। इस विस्फोट के बाद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्राेलियम के शहर में आबादी के बीच संचलित गैस गोदामों पर पूर्ति विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। हार्टमन पुल के पास स्थित गैस गोदाम, मिनी बाईपास के पास भी एक गैस गोदाम आबादी में है। एक गोदाम कांधरपुर क्षेत्र में आईटीबीपी क्षेत्र में है। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शहर में आबादी में संचालित होने वाले गोदामों का सर्व कराना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पूर्ति विभाग की तरफ से ऑयल कंपनियों को नोटिस भेजी गई, सभी मानक पूरे करने के साथ ही आबादी में संचालित होने वाले गैस गोदाम को शहर से बाहर एकांत जगह में करने के निर्देश दिए है। नोटिस में कुछ समय की मोहलत दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जिले में 91 गैस एजेंसी और गोदामों हैं। ऑयल कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि फायर एनओसी से लेकर एजेंसी और गोदाम संबंधी अन्य मानक पूरे करके आबादी के बीच से बाहर करें।।
बरेली से कपिल यादव