बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के मामले में दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा, कुछ मात्रा मे देसी आतिशबाजी भी पुलिस ने बरामद की है। दोनों को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया गया था। दो अक्तूबर को कल्याणपुर गांव निवासी रहमान शाह के घर आतिशबाजी बनाने का काम चोरी छिपे किया जा रहा था। शाम को वहां जोरदार धमाका हो गया था। इससे रहमान शाह के घर समेत पांच घर जमींदोज हो गए थे। इस घटना में पांच महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले मे सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। इस मामले मे पांच लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी जबकि दो अन्य अदनान, वाहिद को पुलिस तलाश रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह गांव नामदार गंज के इलाके में हैं। इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार आदि ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह ने बताया कि इस मामले मे सभी नामजद आरोपी जेल भेजे जा चुके है। दामाद नासिर को पनाह देने मे रहमान शाह का घर नष्ट हो गया। रहमान की पुत्रवधू, दो पोते और बेटी की मौत हो गई। बेटी की देवरानी-जेठानी भी मर गई। रहमान खुद व उसके दामाद जेल पहुंच गए। उसके बेटे वाहिद को भी जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव