बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर मे संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले मे एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस अफसर और कर्मचारियों की विभागीय जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीओ मीरगंज, सीएफओ, तत्कालीन इंस्पेक्टर, दो दरोगा और दो सिपाही जांच में फंसे हैं। सभी को नोटिस जारी करके दो दरोगा और दो सिपाहियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। सिरौली के गांव कल्याणपुर में दो अक्तूबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रहमान शाह के घर में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। जांच मे सामने आया कि 21 सितंबर को रहमान शाह के दामाद नाजिम और उसके भाई नासिर शाह के सिरौली में कौआ टोला स्थित घर में पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ था। इसके चलते उन्होंने कल्याणपुर में रहमान शाह के घर पटाखे बनाने शुरू कर दिए। इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस और अग्निशमन विभाग की लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर सिरौली रवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। कस्बा इंचार्ज देशराज सिंह और कल्याणपुर के हल्का इंचार्ज एसआई नाहर सिंह व दोनों बीट के सिपाही अजय कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही सीओ मीरगंज गौरव सिंह और सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भूमिका के जांच के निर्देश दिए थे।।
बरेली से कपिल यादव