सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के बड़ा गांव के पास कैंटर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सिर धड़ से अलग हो गया। मांस के लोथड़े सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अलीगंज-सिरौली मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव खटेटा निवासी रामौतार शर्मा शुक्रवार को घर से गुलरिया गौरी शंकर की बाजार साइकिल से जा रहे थे। पुलिस चौकी बड़गांव से दो सौ मीटर आगे गुलड़िया मे अलीगंज-सिरौली मार्ग पर पीछे से आ रहे कैंटर रामौतार के ऊपर से गुजर गया। शरीर से निकले मांस के लोथड़े सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद से वहां भीड़ जमा हो गई। चालक ग्रामीणों से बचने के लिए भागकर पुलिस चौकी बड़गांव मे घुस गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। घटना के लगभग पौने घंटे बाद थाना सिरौली व चौकी बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजना चाहा लेकिन ग्रामीणों ने शव नही उठने दिया। ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। पौने पांच बजे सीओ मीरगंज और एसडीएम आंवला घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने व कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के बेटे अवधेश की ओर से कैंटर ड्राइवर पवन कुमार शुक्ला ग्राम सलेमपुर जिला हरदोई के खिलाफ मुकदमा के लिए तहरीर दी। एसओ सिरौली प्रयागराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव