सिरसिया गांव के लोग पानी से होकर हैं जाने को मजबूर

•बाढ़ के कारण उत्पन्न हुई है, यह स्थिति

बिहार- समस्तीपुर जिला अन्तर्गत हसनपुर प्रखंड स्थित भटवन पंचायत के सिरसिया ढाला के पास गांव जाने वाली सड़क पर पिछले एक पखवाड़े से बाढ़़ का पानी बह रहा है। जिससे सिरसिया गांव के लोगों को आवागमन के दौरान पानी हेलने को विवश होना पड़ता है।
लोगों के द्वारा बताया जाता है कि प्रति वर्ष सिरसिया के लोगों को पानी का तांडव झेलना पड़ता है। यह गांव करेह नदी के तट पर बसा हुआ है। करेह नदी का पानी जब बाढ़ का रूप लेता है तो इन गांव के सर्वाधिक दरवाजों पर पानी चढ़ जाता है। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इससे मानों सावन भादो का महीना इस गांव के लोगों लिए अभिशाप बना रहता है। ऐसे में एकमात्र नाव ही उनके आवागमन का साधन रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, बाढ़ के समय फसले तो डूब कर बर्बाद होती ही है सभी चापाकलें भी डूब जाती है। इससे शुद्ध पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए उन्हें भारी मुसीबत उठानी पड़ती है। वहीं बाढ़ के बाद जर्जर सड़कों का सामना करना पड़ता है। देखना है कि कब तक प्रशासन व सरकार की नजर इस ओर जाती है।

आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *