बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – क्षेत्र के गांव औंध में बीती रात में एक सिरफिरे युवक ने झोंपड़ी आग लगा दी गनीमत रही उसमे सो रहे बाबा नाती आग की लपटों से निकलने में कामयाब हो गए और बाल बाल बच गये उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अपने नाती करन उम्र 5 बर्ष के साथ झोपड़ी में सो रहे थे उसी में उनकी एक पड़िया बंधी थी और कुछ घरेलू सामान भी रखा था।मोहल्ले का अनन्द पाल रात में गली में इधर से उधर चक्कर काट रहा था, रात 2 बजे के समय उसने झोपड़ी के पश्चिम की तरफ से आग लगा दी और भाग गया। वह सोते रहे जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो उन्हें पता चला फिर वह अपने नाती को गोद उठाकर झोपड़ी से बाहर निकले और शोर मचाया शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई। झोपड़ी में बंधी पड़िया को तो लोगों ने खूंटे से खोल लिया लेकिन आग की लपटों की बजह उसमे रखा सामान नही निकाल सके। झोपड़ी में रखी साइकिल,ढोलक,चारपाई,रजाई गद्दा,कपड़े कपड़ो में रखे कुछ नगद रुपये सहित अन्य सामान करीब पचास हजार का राख हो गया।उन्होंने आनन्दपाल के खिलाफ तहरीर थाने में देकर कार्यबाही की मांग की है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट