बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। वोडाफोन कंपनी के सिम बेच रहे सेल्समैन से दबंग ने दो नए कनेक्शन लिए फिर से आसमान के बाइक की चाबी व मोबाइल छीन कर भाग गए। सेल्समैन ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि सेल्समैन महिपाल सिंह पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम औंध वोडाफोन कंपनी में सेल्समैन है। शनिवार को पीड़ित सेल्समैन में वोडाफोन कंपनी के कस्बे में नए कनेक्शन बेच रहा था। थाना शाही क्षेत्र के गांव गौहना के रहने वाले रमेश कुमार पुत्र लालता प्रसाद लोधी ने दो नए कनेक्शन लिए। सेल्समैन ने पैसे मांगे तो पैसे देने से इनकार कर दिया और पीड़ित की बाइक की चाबी व मोबाइल छीन कर भाग गया। पीड़ित जब अपनी बाइक की चाबी व मोबाइल लेने दबंग के घर पहुंचा तो दबंग ने कमरे में बंद कर अपने अन्य साथियों की मदद से मारपीट की और सेल के दो हजार रुपये भी छीन लिए। पीड़ित ने किसी तरह दबंग के पैर पकड़ कर माफी मांगी तो दबंगों ने पीड़ित को छोड़ दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव