बरेली। सिपाही भर्ती की आगामी जेटीसी-आरटीसी प्रशिक्षण व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एसपी सिटी मानुष पारीक के साथ पुलिस लाइन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में एक बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रविन्द्रालय, पुलिस लाइन में सिपाही भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों के चल रहे मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया को भी देखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन बास्केटबॉल कोर्ट, पुलिस इन्फोलाइन, परिवार परामर्श केंद्र एवं भोजनालय का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खां, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम पंकज श्रीवास्तव, आरआई पुलिस लाइन, आरटीसी प्रभारी, प्रधान लिपिक समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव