कन्नौज- सिपाही बनकर जालसाज ने बेटी की शादी के नाम पर महिला से लाखो की ठगी कर ली । यही नहीं कई माह तक सिपाही बन कर करता रहा बातचीत। मकान लेने का झांसा देकर तीन बार मे 720000र अपने खाते मे करा लिए ट्रांसफर।अब युवक फरार हो गया है। बेटी के हाथ अब कैसे होंगे पीले।
पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। ग्राम सदरपुर थाना गुरसहायगज जिला कन्नौज की घटना की घटना है ।पीङित महिला शकुन्तला देवी ने बताया कि वह चार माह से न्याय के लिए भटक रही है और महिला की अभी तक रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई। अब पीड़िता अधिकारियों के यहाँ गुहार लगा रही है। लेकिन पुलिस अपना ढुलमुल रवैया ही दिखा रही है।
सिपाही बनकर ठग लिए बेटी की शादी के लिए रखे रूपये:नहीं हो रही सुनवाई
