बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र की छात्रा से सिपाही ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। कई साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। फिर दूसरी युवती से शादी कर ली। छात्रा के विरोध करने पर उसके अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। थाना कैंट क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती (22) ने बताया वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। तीन साल पहले उसकी मुलाकात कासगंज निवासी एक युवक से एक शादी समारोह मे हुई थी। वह उससे फोन पर बातचीत करने लगा। उसने उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। छात्रा से संबंध बना लिए। इसके बाद कहने लगा कि नौकरी लग जाने दो उसके बाद शादी करेगा। इस तरह वह कई बार कभी अपने दोस्त के यहां तो कभी मौसी के यहां पर बुलाकर उससे शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान युवक की डेढ़ साल पहले पुलिस विभाग मे नौकरी लग गई। अब उसने युवती से शादी को साफ मना कर दिया। नौकरी लग जाने के बाद दो जून को पुलिस कर्मी का फोन आया कि वह उससे मिलना चाहता है। इसके बाद वह छात्रा के घर गया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। कहा कि उसकी शादी कही और हो रही है। उसे 40 लाख रुपये दहेज मिल रहा है और युवती से शादी से इंकार कर दिया। कहा कि वह उसका पीछा छोड़ दे। जब युवती ने शादी का आरोपी पर दबाव बनाया तो उसने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोपी जब भी छात्रा से मिलता तो उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता था। जिस कारण वह दो बार गर्भवती तक हो गई। जब आरोपी को इसका पता चला तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि छात्रा ने छह जून को एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इस मामले मे छात्रा ने एसएसपी को दूसरी बार शिकायती पत्र देकर कर्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव