आजमगढ़- होमगार्ड को अब सिपाही के न्यूनतम वेतन के बराबर रोजाना भत्ता मिलेगा। हाल ही में न्यायालय के इस आशय के आदेश के बाद होमगार्ड के जवानों में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में गुरुवार को उत्तर प्रदेश होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक की अध्यक्षता में मेहता पार्क में बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष मर्याद यादव ने न्यायालय के आदेश की तारीफ की। साथ ही कहा कि यह लंबे संघर्षों की देन है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस आदेश को तत्काल प्रभावी करने की अपील की। होमगार्ड के जवानों ने अपने नेताओं को न्यायालय के आदेश की खुशी में माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष व 100 नम्बर डॉयल के प्रभारी रामचंदर यादव ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं, बल्कि संपूर्ण होमगार्ड जवानों की जीत है। इस दौरान राधेश्याम, रमेश यादव, बृजभान यादव, रामप्रसाद वर्मा, उमाशंकर राजभर, बृजेश सिंह, रीना, कविता, सुमन, रेमा, मुन्नी आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़