बरुआसागर-बरुआसागर दिंगम्बर जैन मंदिर में चल रहे सिद्धचक्र महा मंडल विधान में जैन समुदाय का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है।श्रुत पंचमी के पाबन अबसर पर विद्यासागर महाराज के परम प्रभाषक शिष्य मुनि श्री अभय सागर मुनि श्री प्रभात सागर एवं मुनि श्री पूज्य सागर का मंगल सानिध्य प्राप्त हो रहा है मुनि श्री के मंगल प्रबचन से बरुआसागर की सकल दिगम्बर जैन समाज लाभ प्राप्त कर रही है ।ज्ञातव्य हो की सिद्ध चक्र महामंडल विधान के मुख्यअयोजक संजय अलया परिवार है जिसमे बरुआसागर समाज भी उत्साह पूर्वक भाग ले रही है।सिद्ध चक्र विधान बाल व्रह्म चारी पंकज भैया एवं पंडित नरेंद्र शास्त्री के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहा है।जहां विधान के आयोजन के अनुसार प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को अर्घ्य चढ़ाए जा रहे है उसके पूर्व शांति धारा नित्य अभिषेक की किर्याए होती है।अभिषेक पश्चात उपस्थित मुनि श्री की दिव्य देशना से समस्त इंद्र इंद्राणी के भेष में उपस्थित समाज के लोग धार्मिक लाभ प्राप्त कर रहे है।विधान के पश्चात शाम के समय प्रतिदिन महा आरती की जाती है जिसमे समाज के जिस परिवार को मंगल सौभाग्य प्राप्त होता है बह परिवार रथ पर सवार होकर नगर भृमण करता हुआ मंदिर में आकर महा आरती करते है संगीतमय महाआरती को जबलपुर से पधारे संगीतकार सुधार जैन एंड पार्टी महा आरती में चार चाँद लगा देते है और उपस्थित समाज के लोग भक्ति के बशीभूत होकर नाचने को मजबूर हो जाते है आरती पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे भारी संख्या जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहते है।
रिपोर्ट- अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर
सिद्ध चक्र महामंडल विधान में बह रही है ज्ञान एवं भक्ति की गंगा
