सहारनपुर: शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिदरा अली, पुत्री शाहिद अली, ने सैम फोर्ड स्कूल की कक्षा 1-बी में 99% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का सर गर्व से ऊँचा किया।
छप्पर वाली मस्जिद, नूर बस्ती के पास रहने वाली सिदरा अली की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों ने हर्ष जताया। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल प्रशासन ने भी बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इतनी छोटी उम्र में ही सिदरा काफी होनहार हैं और उनकी लगन व मेहनत भविष्य में और ऊँचाइयों तक पहुँचने का संकेत देती है। शिक्षकों का कहना है कि सिदरा शुरू से ही एक मेहनती और होनहार छात्रा रही हैं। उनकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
– सहारनपुर से रविश आब्दी