सितंबर साउथ एशियन ग्रेप्पलिंग में शहर के खिलाड़ी दिखाएंगे दम: सुनील चतुर्वेदी

*ग्रेपलिंग प्रतिभागी बच्चों को दिए गए प्रमाण पत्र

कानपुर- कानपुर, मुरादाबाद व नासिक में हुई क्रमशः राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों को साईं एप्पल वुड में प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन हेतु विद्यालय प्रबंधन व ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
ज्ञातव्य कराते चले मुरादाबाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और नाशिक में राष्ट्रीय स्तर कीप्रतियोगिता ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव रवि कांत मिश्रा व ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शिव कुमार पांचाल जी द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें शहर के विभिन्न आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्ग में बच्चों ने प्रतिभाग कर पदक अर्जित कर शहर को गौरवान्वित किया था। जिसका प्रमाण पत्र ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से साईं एपल वुड में वितरित किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य देवर्षि तिवारी उपस्थित होकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी। साथ ही डायरेक्टर सुमन निगम स्पोर्ट्स टीचर साधना ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे:-

वहीं प्रमाण पत्र पाकर पूर्णिमा, अभिलाषा कटियार, संगम यादव, तान्या, जयशवी, अर्पिता, अमन दुबे, ऋषभ, विवेक, मोहित, आर्यन, वरुण सिंह, अमन कुशवाहा, हिमांशु सिंह के चेहरे खिल उठे। बच्चों की खुशी में ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर सचिव सुनील चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव, देहात सचिव विनीत सिन्हा उपस्थित हुए।

अनुमानतः सितंबर में होगी साउथ एशियन ग्रेपलिंग चैंपियन शिप:-
कानपुर महासचिव सुनील चतुर्वेदी व कोषाध्यक्ष दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वार्षिक कैलेंडर अनुसार विभिन्न आयु व भार वर्ग की प्रतिभागिता हेतु साउथ एशियन ग्रेपलिंग चैंपियन शिप की तारीख प्राप्त होते ही जल्द ही शहर व देहात के खिलाड़ियों को सूचना दे दी जाएगी।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *