सिटी स्टेशन रोड : पांच करोड़ रुपये से सड़क पर बिछेगा सीसी रोड, मिलेगी राहत

बरेली। सिटी स्टेशन रोड के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 1200 मीटर की इस सड़क के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग डामर की जगह सीसी रोड का निर्माण करेगा। सिटी स्टेशन रोड की हालत काफी दिनों से खराब है। एक तरफ नाला नही बने होने के कारण यहां बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। बार-बार मरम्मत के बाद भी जलभराव के चलते सड़क कुछ दिनों में ही उखड़ जाती है। इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जलनिकासी की समस्या दूर न होने से बार बार पैचवर्क उखड़ रहा था। रोड के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। चौपुला पुल से किला की ओर जाने वाले इस मार्ग के एक ओर रेलवे का परिसर है। इस तरफ नाला नही बनने से बारिश के सीजन मे जलभराव होता है। पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले रेलवे से एनओसी नहीं मिलने पर जलनिकासी के इंतजाम किए बिना ही सड़क का निर्माण करा दिया था। इसकी वजह से यह सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही थी। बारिश में बार-बार इस सड़क को दुरुस्त रखना पीडब्ल्यूडी के सामने चुनौती था। चौपुला पुल से किला तक सिटी स्टेशन की तरफ वाली रोड को पूरा सीसी किया जाएगा। वही दूसरी तरफ मे आधी सड़क पहले से ही सीसी है। सड़क को सीसी करने के साथ ही जलनिकासी का इंतजाम भी इसी तरफ किया जाएगा, ताकि जलभराव जैसी समस्या से लोगों को न जूझना पड़े। एक्सईएन भगत सिंह के अनुसार नगर निगम को भेजे गए एस्टीमेट मे 1200 मीटर सीसी रोड का निर्माण शामिल है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *