बरेली। सिटी स्टेशन के पास लोगों ने एक युवक के शव को पड़ा देखा। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी काफी देर तक सीमा विवाद मे उलझी रही। काफी देर बाद पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही शव की पहचान नही हो पाई है। बुधवार की दोपहर सिटी स्टेशन के नए प्लेटफार्म के पास लोगों ने एक युवक के शव को पड़ा देखा। तुंरत ही इसकी सूचना जीआरपी और पुलिस को दी। घटना की सूचना पर जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक दोनों पोस्टमार्टम करने से कतराते रहे। उसके बाद युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच मे पाया कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है उसकी किसी ने हत्या कर दी और उसके शव को नाले के पास फेंककर फरार हो गया। उसके पास से एक थैला भी मिला है। जिसमे एक ताला और पुरानी चप्पले रखी थी। पुलिस ने शव की काफी पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। उसके बाद अज्ञात में उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव