बरेली। उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पीसीएस के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिए। रविवार को नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला और बरेली विकास प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार का तबादला कर दिया। प्रयागराज नगर निगम मे अपर नगर आयुक्त पद पर तैनात अंबरीश कुमार बिंद को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके साथ वंदिता श्रीवास्तव को बरेली विकास प्राधिकरण में सचिव पद की जिम्मेदारी दी है। राजीव कुमार शुक्ला को प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया है, जबकि योगेंद्र कुमार को उप निदेशक मंडी लखनऊ की कमान सौंपी गई है। अभी बरेली से कई और पीसीएस अफसरों का तबादला तय माना जा रहा है। इन अफसरों की तैनाती को बरेली में तीन साल से ज्यादा समय हो गया है। शासन ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इन तबादलों से जिलों में प्रशासनिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता व गति आएगी।।
बरेली से कपिल यादव