बरेली। शहर मे एसी सिटी बसों के किराये में कटौती से सवारियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आंकड़े भी यही बता रहे हैं। चार दिन पहले जहां प्रतिदिन अधिकतम 1500 सवारियां मिल रही थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर दो हजार पहुंच गई है। पिछले माह तक बरेली में सिटी बस सर्विसेज के तहत संचालित 25 ई-बसों में न्यूनतम किराया 12 रुपये था। शहर के तीन रूटों के 60 स्टॉपेज पर ठहराव के बावजूद ई-बसों में सवारियों की संख्या कम थी। यात्रियों के फीडबैक के बाद इन बसों में न्यूनतम किराया पांच रुपये कर दिया गया।। संशोधित किराया एक जनवरी से लागू हो गया। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अधिकारी बताते है कि कम किराया होने से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। सुरक्षा के लिहाज से बसों मे सीसीटीवी कैमरे हैं। रोजाना दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, छात्र और बाजार आने-जाने वाले लोग अब ऑटो या निजी वाहनों के बजाय एसी बसों को प्राथमिकता दे रहे है। यात्री ई-बस सेवा एप पर बसों की लाइव लोकेशन, आगमन समय और रूट की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करते है। एप के माध्यम से उनकी बस इस समय कहां है। स्टॉप तक पहुंचने मे कितना समय लगेगा और कौन-कौन से रूट उपलब्ध है।।
बरेली से कपिल यादव
