सिकलापुर चौराहे से रोडवेज बस अड्डे तक जाम, राहगीर बेहाल

बरेली। दिवाली की खरीदारी को लेकर इन दिनों पुराने रोडवेज रोड और सिकलापुर चौराहे से नगर निगम के पीछे मार्केट में खूब भीड़ हो रही है। रोडवेज बसों के चालकों की मनमानी और कारोबारियों के दुकानों के आगे सामान रखने और दोपहिया वाहन खड़े होने से जाम के हालात बन रहे है। बुधवार दोपहर करीब सवा बजे रोडवेज मार्ग पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे। दो-दो बसें एक साथ निकलने से सड़क पर पैदल निकलने के लिए भी जगह नहीं बची। इससे राहगीरों के साथ घरों को सजाने के लिए लाइट्स खरीदने पहुंचे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। यहां जाम न लगे इसके लिए कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई, लेकिन ज्यादा समय तक पुलिसकर्मी दाएं-बाएं बैठे रहते हैं। जाम में फंसे लोगों ने कहा कि सड़क खाली कराने के लिए नगर निगम, पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से व्यापारियों से वार्ता करनी चाहिए ताकि सड़क पर अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग न हो। भीड़ ज्यादा बढ़ने पर रोडवेज बसों को एक-एक कर निकालने की अनुमति दी जानी चाहिए। पुराने रोडवेज बस अड्डे से ज्यादातर बसें दिल्ली, बदायूं रोड के लिए निकलती हैं। रुहेलखंड, बरेली और अन्य शहरों के डिपो की बसों का दिनभर जमघट लगा रहता है। बसों की आवाजाही ज्यादा रहने की वजह से रोडवेज मार्ग पर ज्यादा दिक्कत रहती है। शाम के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं। वही शहामतगंज में भी जाम के हालात बने रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *