मीरगंज, बरेली। मीरगंज के नेशनल हाइवे के सिधौली चौराहे पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं के कारण इस पर फ्लाईओवर बनाने की मांग एक बार पुनः उठने लगी है। इस बार पशु प्रेमी एवं समाजसेवी सुनीता ठाकुर ने मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर सिंधौली चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है। आपको बता दें कि मीरगंज सिधौली रोड पर लगभग दर्जन भर घर गांव है। इन गावों में जाने के लिए या इन गांवो से मीरगंज आने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से होकर गुजरना पड़ता है। फ्लाईओवर न होने के कारण आये दिन सिंधौली चौराहे पर एक्सीडेंट होते रहते है। प्रतिवर्ष दर्जन भर से ज्यादा लोग इस चौराहे पर हादसे का शिकार हो जाते हैं और कई बार तो उन्हें जान भी गंवानी पड़ती है। शुक्रवार को भी सुबह-सुबह एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पशु प्रेमी एवं समाजसेविका सुनीता ठाकुर ने शुक्रवार को एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को एक पत्र दिया एवं सिधौली चौराहे पर शीघ्र से शीघ्र फ्लाईओवर बने।।
बरेली से कपिल यादव