मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे रामपुर से बरेली की तरफ जा रहे ट्रक और कार की भिंडत हो गई। गनीमत रही की कार के अंदर बैठे पांचो लोगो को चोट नही आई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार लोगो से जानकारी की। कार सवार बिना किसी कार्यवाही के मौके से चले गए। थाना मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली चौराहे पर शुक्रवार को साढ़े छह बजे के करीब रामपुर से बरेली की तरफ जा रहे ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कार में बैठे पांचों लोगो में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। कार में बैठे लोगो ने बताया कि पांच लोग कार में सवार होकर दिल्ली से बरेली के नबावगंज जा रहे थे जैसे ही उनकी कार मीरगंज के सिंधौली चौराहे के पास पहुंची तभी साइड में चल रहे ट्रक ने उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी। गनीमत रही की हादसे मे कार मे बैठा कोई घायल नही हुआ। पुलिस का कहना है कि दोनो वाहनों चालको की तरफ से कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है। बिना कार्यवाही के सभी लोग चले गए।।
बरेली से कपिल यादव