सिंचाई विभाग ने चार लोगों को जारी किए अवैध निर्माण रोकने के नोटिस: ग्रामीणों ने लगाये विभाग पर आरोप

शेरकोट/बिजनौर- सिंचाई विभाग द्वारा चार लोगों को अवैध निर्माण रोकने के नोटिस जारी किए गए हैं ।नागर पुर खड़क सेन कॉलोनी हरेबली सिचाई विभाग कर्मचारियों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गयी है। वही ग्राम वासियों ने सिंचाई विभाग व मौजूदा गांव के राजनीतिक लोगों पर अवैध धन वसूली के आरोप भी लगायें है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरेवली कलोनी (नगरपुर खड़क सेन ) सिंचाई विभाग कॉलोनी में सन 1978 की बाढ़ से पीड़ित परिवार निवास करते आ रहे हैं जो कि अपने बच्चों की गुजर बसर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं पर कुछ दबंग लोग सिंचाई विभाग की जमीन के पट्टे एवं निर्माण कराने के नाम पर गांव की भोली-भाली जनता को डरा धमकाकर अवैध तरीके से चंदा वसूलते हैं।आरोप है इसमें कुछ सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी लिप्त हैं पीड़ितों को आज तक उक्त दबंगों से कोई भी सहायता एवं पट्टे नहीं मुहैया कराये गए हैं यदि गांव का कोई भी व्यक्ति शौचालय बाथरूम बनाता है तो उसका निर्माण यह लोग रुकवा देते हैं और सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उस को नोटिस जारी करवा देते है और फिर यह लोग उस से निर्माण करने के बदले में अवैध वसूली की मांग करते हैं इस प्रकार आए दिन गांव की भोली भाली जनता को परेशान करते हैं जिसका सारा श्रेय कुछ दबंग लोगो को जाता है। अब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने का मन बनाया है ।
रिपोर्ट – अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *