सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे में एकत्र करके नष्ट करें – प्राचार्य डॉ राजकुमार

हमीरपुर | राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी तथा इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार द्वारा दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगण तथा आस पास के समस्त परिक्षेत्र में हमीरपुर में 31 अक्टूबर 2022 तक सतत चलने वाले स्वच्छ भारत मिशन-2.0 के तहत स्वच्छता कार्यक्रम चलाया| जिसमें स्वयं सेविकाओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली तथा सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को एकत्र करके उसे नष्ट करने का कार्य किया I इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ सबा कोसर, डॉ अशोक बाबू, श्रीमती मृदुलता सोनकर, श्री नरेश कुमार, डॉ स्वाति गुप्ता तथा डॉ ज्योति यादव ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया! इस अवसर पर शिक्षणेत्त कर्मचारियों में श्रीमती प्रतिमा चौहान, श्रीमती सुषमा कुशवाहा तथा परिचारिका श्रीमती ज्ञानवती ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया! डॉ वंदना कुमारी प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *