साढ़े छह लाख से भरा बैग उड़ाया:बैग को गद्दी पर रखकर पूजा करने लगे और बाइक सवार बैग लेकर हो गए फरार

खेरागढ़/आगरा – ताजनगरी के तहसील खेरागढ़ क्षेत्र में चोर उचक्कों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे। मंगलवार को थाना जगनेर क्षेत्र में पल्सर सवार एक आढ़तिया का लाखों रुपए से भरा बैग पार कर ले गए। दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर पल्सर सवारों की तलाश में जुट गई।

मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे के बसेड़ी रोड़ स्थित मंडी समिति जगनेर का मामला है। मनिहार गली निवासी आढ़तिया दिनेश चंद गर्ग की रामभरोसी लाल दिनेश चंद के नाम से फर्म हैं। वह मंडी में सरसों की खरीद बिक्री का कार्य करते हैं।

सुबह घर से साढ़े छह लाख रुपए बैग में रख कर फर्म पर आ गए। बैग को गद्दी पर रखकर पूजा करने लगे। इतने में ही काली रंग की पल्सर सवार युवक आए और बैग पर हाथ साफ कर गए। जैसे ही दिनेश चंद पूजा करके बैग की तरफ देखा तो बैग गायब था। मंडी से रुपयों से भरा बैग चोरी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई और पीढ़ित से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।

मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई तो उसमें दो युवक एंट्री गेट और दो युवक निकासी गेट से घुसे। एंट्री गेट से घुसे दो युवकों में एक युवक पैदल था, और मौका पाकर बैग को उठा ले गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई हैं। थाना प्रभारी जगनेर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया हैं कि मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं, जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

– आगरा से योगेश पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *