•हाजी मेमोरियल सेवा संस्थान के नाम से संचालित हो रहा अस्पताल
•नहीं है कोई लाइसेंस रद्द हो चुका है नवीनीकरण
अम्बेडकर नगर,ब्यूरो – जनपद में नहीं रुक है अवैध अस्पतालों का गोरखधंधा आखिर कौन सी ऐसी घुट्टी पीला दी झोला छाप डाक्टरों ने की जिम्मेदार इन प्र ध्यान नहीं दे रहे है। बात है जनपद के इल्तिफ़ात गंज के चर्चित झोलाछाप डॉक्टर बेलाल अहमद की । इनकी हाजी मेमोरियल सेवा सस्थन के नाम से अस्पताल संचालित हो रही था लेकिन इनके पास कोई डिग्री ना होने पर हाजी मेमोरियल सेवा संस्थान के नाम से चल रहा अस्पताल की नवीनीकरण इनको अयोग्य बताते हुए रद्द के दी थी लेकिन झोला छाप डाक्टर बेलाल अहमद आज भी हाजी मेमोरियल सेवा संस्थान का बोर्ड लगा कर गर्भवती महिलाओं का प्रसव करा रहे है अपनी पत्नी के साथ। आखिर क्या वजह है कि जिस अस्पताल का को बंद करने का आदेश जिला अधिकारी तक ने कर दिया लेकिन आज तक स्वास्थ्य विभाग कोई कार्य वाई तो दूर अभी तक झाकने नहीं गई है। बताते चले कि यह वही अस्पताल है जिसके झोला छाप डॉक्टर बेलाला अहमद है जिसके ऊपर एक मरीज ने इसी झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से आंखों की रौशनी चले जाने की शिकायत जिले के जिम्मेदारों से कि थी। बात समझ में नहीं आती कि जब कथित झोलाछाप डाक्टर के नाम से कोई अस्पताल नहीं पंजीकृत है तो फिर कैसे झोलाछाप डॉक्टर बेलाल मरीजों का इलाज व उनकी पत्नी प्रसव करा रही है। क्या प्रशासन फिर किसी की आंखों की रौशनी या जान चले जाने का इंतजार कर रही है।
– अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।