बरेली। चौधरी मोहल्ला रानी साहब का फाटक पर यह कश्यप परिवार है। जहां दवाई कारोबारी मास्क मनमाने दामों पर बेच रहे हैं, वहीं यह कश्यप परिवार नि:शुल्क सेवा कर रहा है। खुद ही मास्क बनाते हैं। सास-बहू मास्क बनाती हैं, बेटा राहगीरों को मास्क बांटता है,जो भी यहां से निकलता है, उसे मास्क देते हैं। अपील करते हैं कि खुद मास्क लगाओ और दूसरों के लिए भी प्रेरित करो। चौधरी मोहल्ला के कश्यप परिवार की मुखिया जमुना कश्यप, उनकी बहू सर्वेश, राधा और गोपाल कश्यप उर्फ मुरगन है, जो समाज सेवा कर रहे हैं। बुधवार को भी इन्होंने खुद ही मास्क बनाकर मोहल्ले में करीब 100 के आसपास मास्क बांट दिए। मास्क बनाने वाली सामग्री खत्म होने के कारण शाम को फिर मास्क बनाने का कपड़ा लेकर आए। गुरुवार सुबह से को मास्क बनाना शुरु कर दिए।
गोपाल कश्यप का कहना है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सावधानी जरूर जरूरी है। जब तक यह हालात रहेंगे, हम लोग निःशुल्क मास्क बनाकर बाटेंगे रहेंगे।।
– बरेली से कपिल यादव