हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव काशी धर्मपुर मे खुराफातियों ने सावन के महीने मे माहौल खराब करने की कोशिश की। खुराफातियों ने मंगलवार रात गांव के शिव मंदिर मे मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही दीवार पर लगाए गए कांवड़ियों के बैनर कीचड़ पोत दी। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने मंदिर मे क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो आक्रोश फैल गया। लोगों ने जमकर हंगामा किया। गांव मे एक ही समुदाय के लोग रहते है। जिनमें आपस मे ही तनातनी का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुराफातियों पर कार्रवाई करने और नई मूर्ति की स्थापना कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। एसडीएम और सीओ नवाबगंज दोनों मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि आप लोग धर्मस्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। जिससे खुराफाती अगर गलत हरकत करें तो उनकी गिरफ्तारी कर ली जाए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दूसरी ओर हाल ही मे नवाबगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव के मजरा गंगापुर में सरकारी भूमि पर प्रशासन की अनुमति के बिना लगाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को रात में खुराफाती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले मे शिक्षक समेत 19 ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसएसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर राहुल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। ग्रामीणों में चर्चा है कि उस घटनाक्रम के बाद से ही एक जाति के लोगों में काफी विरोध है। आशंका है कि उन्हीं लोगों नेइस मूर्ति को खंडित किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव