सावन मे माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फिर दो जगह गोकशी, मुकदमा दर्ज

बरेली। सावन के पहले सोमवार को थाना भोजीपुरा और देवरनियां मे गोकशी कर माहौल खराब करने की कोशिश हुई। पशु तस्कर बोरों में गोवंश के अवशेष फेंककर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे संगठनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराते हुए अवशेषों को मिट्टी मे दबवाया। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। दो दिन पहले देवरनियां और बिथरी चैनपुर में गोकशी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इसके बाद भी पुलिस सक्रिय नही दिख रही है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे नैनीताल हाईवे पर स्थित गांव जादौंपुर के जंगल मे दनियां नदी के पुल के पास दलतपुर मे सोमवार सुबह दस बजे ग्रामीणों ने एक गड्ढे मे तीन बोरियों में पशुओं के अवशेष देखे। एक बोरी मे संरक्षित पशु का सिर दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी भोजीपुरा राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और संरक्षित पशुओं के अवशेष होना बताया। जांच के लिए अवशेष का सैंपल लिया गया। पुलिस ने अवशेषों को मिट्टी में दबवाया। एसआई संजय सिंह की ओर से अज्ञात तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही सोमवार को देवरनियां थाना क्षेत्र मे फिर गोकशी की गई। सावन में दो दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। जिसे लेकर कई संगठनों के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने संरक्षित पशु अवशेष होने से इंकार किया है। सावन के पहले सोमवार को देवरनियां के ब्लाक शेरगढ़ की ग्राम पंचायत नगला में संरक्षित पशु के अवशेष मिले। इस पर कई संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। इससे पहले पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *