सावन मे कांवड़ियों की सेवा मे जुटेगा सिविल डिफेंस

बरेली। सिविल लाइंस प्रभाग की मासिक बैठक में नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने वार्डनों को निर्देश दिए कि सावन के प्रथम सोमवार को कांवड़िये बड़ी संख्या में नाथ नगरी के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करने आएंगे। उन्हें एवं आम भक्तों को पूजन में परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखें। प्रत्येक नाथ मंदिर पर सिविल डिफेंस के वार्डन सुबह छह बजे से अपराह्न 1 बजे तक तीन शिफ्टों ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उनके पास फर्स्ट एड बॉक्स भी रहेगा। चलते चलते कांवड़ियों के पैरों में छाले पड़ जाते हैं या पैर घायल हो जाते हैं, ऐसे में प्राथमिक उपचार बड़ी राहत देता है। एडीसी पंकज कुदेशिया ने सिविल लाइन डिवीजन के वार्डनों की ओर से मुहर्रम एवं रक्तदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने के लिए प्रशंसा की। अध्यक्षता करते हुए प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने बताया कि डिवीजन की सभी पोस्टों पर अधिकांश रिक्तियों को भर लिया है। शेष रिक्त स्थानों पर शीघ्र ही वार्डनों की भर्तियां की जाएंगी। संचालन करते हुए एसओ टू डिवीजनल वार्डन आलोक शंखधर ने मुख्य अतिथि डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, एडीसी पंकज कुदेशिया का स्वागत किया। बैठक का आयोजन कटघर पोस्ट के पोस्ट वार्डन असद जैदी की ओर से एक पैलेस में किया गया। स्टाफ अफसर चारु मेहरोत्रा, अर्चना राजपूत, सुनील यादव, स्वदेश कुमारी, फीरोज हैदर, विशाल गुप्ता, विशाल शर्मा, विशाल रस्तोगी, हरपाल सिंह, राजेश पटेल, मनोज कुमार, आसिया अली, सत्यपाल सिंह, दीप्तांशु दीक्षित, डॉ. सरताज हुसैन, दीन दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *