बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे बुधवार को हुई जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक मे व्यापारियों ने ई-रिक्शों से जाम की समस्या, प्रतिबंधित क्षेत्र मे ई-रिक्शों से दिक्कत समेत कई मामले उठाए। इस पर डीएम ने सावन बाद ई-रिक्शाओं को प्रतिबंधित क्षेत्रों से अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक मे व्यापारियों ने महादेव पुल के नीचे अतिक्रमण हटवाने की मांग रखी। जिससे अनधिकृत दुकानें न लगें और राजस्व का नुकसान न हो। इसके साथ ही शिवाजी मार्ग, आलमगीरीगंज क्षेत्र में दिन के समय जाम की स्थिति में सुधार के लिए चारपहिया वाहन का आवागमन बंद कराने और ई-रिक्शा आदि को वन-वे के आधार पर आवागमन करने की बात कही। इस पर यातायात विभाग ने बताया कि 130 ई-रिक्शा सीज किए है। शोभायात्रा में बहुत तेज आवाज में डीजे बजते है। उस पर रोक की मांग की। बड़े बाजार के पीछे गंदे नाले की सड़क को सही कराने की अपील व्यापारियों ने की ताकि छोटे वाहन आदि गलियों से निकल जाएं और जाम न लगे। जिस पर नगर निगम ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। हाउस टैक्स के गलत बिल और ब्याज के गलत आकलन की समस्या रखी। डीएम ने निर्देश दिए कि गृहकर जमा कराने के लिए कैम्प लगाएं व उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिससे लोग लाभ उठा सकें। व्यापारियों ने बताया कि साहूकारा और पुलकाजी में लगभग दो सौ से अधिक सर्राफा की दुकानें हैं लेकिन यहां पार्किंग स्थल न होने के कारण सड़क के दोनों ओर सर्राफा कारोबारी और ग्राहकों के दो पहिया वाहन खड़े होने से जाम स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं और इससे व्यापारिक गतिविधि भी प्रभावित होती हैं। पूर्व नगर आयुक्त ने नगर निगम की भूमि पर लगभग दो साल पहले एक पार्किंग स्थल का निर्माण कराया, उस पर ताला लटका है। इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की। वहीं मोहल्ला शाहबाद में नगर निगम ने सड़क खोदकर छोड़कर दिया गया है और संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। नए सीवर कनेक्शन जोड़ने के कार्य में पुराने सीवर कनेक्शन भी खुदाई में टूट गए हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा तिलक स्कूल, किला से कुतुबखाना तक एक शौचालय थाना किला गेट पर स्थित है। यह शौचालय नगर निगम की भूमि पर है लेकिन इसका संचालन ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है, जो कि मनमानी कर रहा है। बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे, पवन अरोड़ा आदि व्यापारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव