गाजीपुर- मरदह सावन का महीना जुलाई की 28 यानी शनिवार से लग चुका है,आज सावन का पहला सोमवार है। महाहर धाम के शंकर जी और तेरहमुखी ज्योतिर्लिंगो में से एक बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालू रविवार से यहां कतारबद्ध खड़े थे।मंदिर का दरवाजा आधी रात बारह बजे खुलने पर सभी कावारियो व दर्शनार्थीयो के जयकारे से पूरा परिसर भक्तिमय् हुआ सभी ने लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे मंदिर में पहुँच गंगा जल से जलाभिषेक कर मन चाही मुराद बाबा भोलेनाथ से मांगी।सावन के पहले सोमवार को लहुरी काशी शिव के दर्शन से सभी मनोकामना पूरी होने की आस से आज हजारों कि संख्या श्रद्धालू पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर जयकारे से कांवर यात्रा तय किया।हमने भी भोले के मस्त भक्तों से सावन के विषय में जब पूछा तो उन्होंने भक्ति और आस्था की बात की।शिव भक्तों के लिए आज मौका है शिव की अराधना का क्योंकि यह ख़ास दिन पूरे एक साल बाद आया है।तेरहमुखी ज्योतिर्लिंगो में से एक महाहर धाम शिव मंदिर में बीती रात से ही लम्बी कतार लगी थी।वैसे तो शिव की अराधना आज के दिन पूरी दुनिया में होती है लेकिन बाबा की प्रिय नगरी में उनका दर्शन निश्चित ही सौभाग्य की बात है।बाबा भोलेनाथ पर पवित्र गंगा जल चढाने मात्र से भक्तों को जन्म जन्मान्तर के सुख की प्राप्ति होती है।बाबा के दर्शन के लिए पूरी लहुरी काशी बाबामय हो गयी है चारों तरफ केसरिया रंग में सजे बाबा के अनयन्य भक्त बोल बम के जयकारे के साथ बाबा का जलाभिषेक करने के लिए बढ़ रहे थे। ये कांवरिये अपने ईष्ट से मिलने के लिए कई घंटों की पैदल यात्रा करके यहाँ पहुंचे है।पर इनके जोश में कमी नहीं आई है।कहावत है की लहुरी काशी के कण कण में शंकर बसे है जिसे आज ये कवरिये सिद्ध कर रहे है।कावड़ यात्रा की सुरक्षा और कावड़ियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है।चारों तरफ सिविल पुलिस, पीएसी,डाक्टर,एम्बुलेन्स,फायर ब्रिगेड,सहित एसडीएम कासीमाबाद भवानीदीन कन्नौजिया,सदर एसडीएम शिवशरण अप्पा,तहसीलदार न्यायिक प्रमोद कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट