बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों मे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। हर तरफ बोल बम की गूंज से वातावरण गुंजायमान रहा। टोल प्लाजा स्थित कांवरिया मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा जो दोपहर बाद तक चलता रहा। शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान की पूजा अर्चना की। वही कस्बे के साहूकारा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर, लोधीनगर चौराहा मंदिर, साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर, प्रकाशी लाला मंदिर, लंगड़े बाबा मंदिर, गायत्री मंदिर, खिरका के कांवड़िया मंदिर, कुरतरा के अखंड शक्तिमान शिव मंदिर सहित कस्बे के सभी मंदिरों में भक्तों का रेला रहा। कांवरिया मंदिर पर जगह-जगह प्रसाद ग्रहण के स्टाल लगे। शिवभक्तों को चना हलुआ, पूड़ी, सब्जी, केले, भांग का वितरण किया गया। इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह यादव, कपिल यादव, सचिन यादव, रविंद्र सिंह यादव, पूर्व चैयरमैन सरजू यादव, रिपु दमन सिंह, पवन यादव सहित सैकड़ो शिव भक्त मौजूद रहे। सावन के पूरे माह कांवर सेवा दल के राजकपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, अमित सिंह, सतीश गुप्ता आदि के द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक करने जाने वाले कांवड़ियों की सेवा व जलपान एवं भंडारा कराया।।
बरेली से कपिल यादव