सावन का पहला सोमवार आज, शिवमय हुई नाथनगरी, व्यवस्थाएं चाक चौबंद

बरेली। भगवान शिव के अति प्रिय मास श्रावण (सावन) के पहले सोमवार से पहले रविवार को ही नाथ नगरी शिवमय हो गई। कछला, गढ़गंगा, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लाखों कांवड़िये नाथ मंदिरों में पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के स्वागत के लिए शिवालय सजकर तैयार हैं। देर रात से ही कांवड़ियों के जत्थे गंगाजल लेकर नाथ मंदिरों के सामने कतारबद्ध हो गए। मंदिरों में डाक कांवड़ के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। नाथ मंदिरों में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक प्रबंध किए हैं। हालांकि सावन शुरू होने से पहले शहर की सड़के दुरुस्त नहीं हो सकी। सड़कों पर बिखरे कंकड़-पत्थर इस बार भी शिव भक्तों की परीक्षा लेंगे। सावन के पहले सोमवार में उमड़ने वाली शिव भक्तों की भीड़ के मद्देनजर नाथ नगरी के सातों नाथ मंदिरों में तैयारी पूरी हो गई है। सभी जगह पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकेंगे। मंदिरों में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन रहेगी। वहीं कांवड़ियों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। सावन के पहले सोमवार से पहले रविवार को नाथ नगरी भगवान शिव की भक्तिरस में सराबोर दिखी। बाजे-गाजे के साथ अलग-अलग इलाकों से कांवड़ियों की टोली कछला और हरिद्वार के लिए रवाना हुई। माला-फूल के साथ लोगों ने कांवड़ियों को रवाना किया। डीजे पर भगवान शिव के भजनों पर कांवड़िये भक्तिभाव मे झूमते रहे। नंदीध्वज के साथ ही हाथ में तिरंगा लिए कांवड़ियों के जत्थे रवाना हुए। पटेल चौक, चौपुला से लेकर करगैना, लालफाटक, बदायूं रोड तक कांवड़ियों की कतार लगी रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *