सावन का आखिरी सोमवार आज कड़ी सुरक्षा में होगा जलाभिषेक

बरेली। सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों मे जलाभिषेक के लिए भक्तों के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के सातों नाथ मंदिरों पशुपतिनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, वनखंडीनाथ और त्रिवटीनाथ समेत अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सजावट और सुरक्षा के इंतजाम भी दुरुस्त किए गए। इससे पहले रविवार रात तक कावंड़ियों के जत्थे जल लेकर शहर से गुजरते रहे। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर के 10 वालंटियर नियुक्त किए गए। जिनके माध्यम से पार्किंग और भक्तों की भीड़ व्यवस्थित की जाएगी। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया मंदिर परिसर में रामलीला कथा स्थल में कांवड़ियों के विश्राम की व्यवस्था की गई है। वही वनखंडीनाथ मंदिर से रविवार को 5 जत्थे रवाना हुए। जिसमें प्रत्येक जत्थे में लगभग 500 कांवड़िये शामिल रहे। रामलीला वनखंडी नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया मौर्य गली से कांवड़ियों के हर्षोल्लास के साथ निकलना सबसे सकारात्मक था। मंदिर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है। महादेव के मंदिर की सजावट भी भव्य की गई है। लोग रात 2 बजे के बाद से जलाभिषेक करना शुरू कर देते हैं। इसके लिए तैयारी पूरी है। शहर में पवन विहार, बीसलपुर रोड, सेटेलाइट बस स्टैंड, डेंटल कॉलेज रोड, किला रोड आदि स्थानों पर शिव भक्तों के लिए भंडारे के शिविर लगाए गए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त कर दी है। डीएम अविनाश सिंह ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं परखने के निर्देश दिए हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *