सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते सात जुआरियों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

मीरजापुर -मामला थाना कछवां का है ।कछवा में सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरी गिरफ्तार उनके कब्जे से 9500.00 रू0 व 52 ताश के पत्ते कछवा पुलिस ने बरामद कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कछवां में धनंजय कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर चेकिंग में गए थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम नरायनपुर के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे जिस पर पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए आरोपियो में महेन्द्र पटेल पुत्र रामा पटेल निवासी बेनीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, श्याम बिहारी पुत्र स्व0 दीनानाथ निवासी गोरहीं थाना कछवां मीरजापुर ,महेन्द्र पटेल पुत्र रमाशंकर पटेल निवासी आहीं थाना कछवां जनपद मीरजापुर ,सुनील कुमार पटेल पुत्र दरबारी लाल पटेल निवासी जमुआ बाजार थाना कछवां मीरजापुर ,रोहित कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी महगांव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, सन्तोष कुमार पटेल पुत्र खरपत्तू पटेल निवासी जोगापुर महगांव थाना रोहनिया वाराणसी, सेवालाल पुत्र रामराज निवासी महगांव थाना कछवां जनपद मीरजापुर को पुलिस टीम द्वारा सादे कपड़ों में घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मालफड़ से 5600.00 रूपये व जामातलाशी से कुल 3900.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कछवां में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया ।
-मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *