सार्वजनिक शौचालय को बना दिया जुए का अड्डा, मुख्यमंत्री से शिकायत

बरेली। शहर के चौपला चौराहा पर सार्वजनिक शौचालय में जुआरियों का कब्जा किया हुआ है। निगम और पुलिस को भी इसकी जानकारी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दरअसल, शहर के चौपुला चौराहा पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है जिसमे दिन भर सार्वजनिक शौचालय में बेखौफ जुआ व नशे का कारोबार होता है। विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री से शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र के अनुसार चौपुला चौराहे पर नगर निगम बरेली की ओर से सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। फर्म का ठेकेदार दीपक कश्यप व वहां पर तैनात सफाई कर्मचारी उमेश आस-पड़ोस के लड़को के साथ मिलकर नौकरी की आड़ में नशे का कारोबार व जुआ भी कराता है। जब इसकी शिकायत सामुदायिक शौचालय की देखरेख कर रहे ठेकेदार दीपक कश्यप की तो उसने उल्टा ही सभी ड्राइवरों को गाली गलौज करते हुए कहा कि मुझे नहीं जानते हो मेरी भाजपा नेताओं में ऊंची पहुंच है। मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता और सभी ड्राइवरों पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। यहां पर आए दिन जुआ होता है वह नशीला पदार्थ पिया व पिलाया जाता है जिससे सामुदायिक शौचालय में महिलाएं आने से कतराती हैं बिना शौचालय का इस्तेमाल करें चली जाती है। विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फनसिटी से नवाबगंज हाईवे की टूटी सड़क को ठीक कराने की मांग
बरेली। शहर के पीलीभीत बाईपास पर फनसिटी से नवाबगंज तक हाईवे की सड़क को विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर ठीक कराने की मांग की है। शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे के इन्हीं गड्ढों के कारण कई लोग घायल हो गये है। साथ ही अभी बताया कि नवाबगंज मार्ग तक कई पुलिया सिंगल है जिससे सड़क पर जाम लगा रहता है। नई पुलिया के निर्माण कराने व सड़क को ठीक कराने की मांग की है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *