बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भुगतान की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम डैशबोर्ड मे जनपद की रैंकिंग खराब नही होनी चाहिए। बैठक मे डीएम ने कहा कि वर्तमान में ऑपरेशन कायाकल्प और मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत जनपद की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने बीएसए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। बैठक मे सामूहिक विवाह योजना के तहत भुगतान की धीमी प्रगति पर भी डीएम ने नाराजगी जताते हुए भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा ताकि लाभार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। बैठक में सीडीओ देवयानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, डीसी एनआरएलएम, बीएसए आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
