पौड़ी गढ़वाल/सतपुली – तहसील सतपुली में नयारघाटी विकास समिति द्वारा संयुक्त चिकित्सालय सतपुली की सुविधाओं के लिए चल रहे क्रमिक अनशन के 21वे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया । उसके बाद मेहरबान सिंह मियां व महिपाल सिंह ने मुण्डन करवाकर विरोध किया। आज क्रमिक अनशन पर डबल मियां, मेहरबान सिंह, मनीष खुगशाल स्वतंत्र बैठे।वही क्रमिक अनशन में माँ नन्दा देवी मेराथन दौड़ के आयोजक राजीव बंदूनी, शशिधर बंदूनी व साथी पहुँचे उन्होंने चिकित्सालय की मांगों की अवहेलना करने पर अफ़सोस जाहिर किया । समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि यदि शासन द्वारा इस पर उचित कार्यवाही नही की गयी तो जनता उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। अनशन स्थल पर विकास रावत , अमन रावत, मनोधर लाल पहाड़ी,पातीराम, हरी सिंह, रविन्द्र आदि मौजूद रहे। वही दूसरी औरग्राम कठूली निवासी भागचन्द सिह रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई तबियत बिगडने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर लाल पहाड़ी व ग्रामीण मरीज को सतपुली चिकित्सालय न लेकर पाटीसैण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जिसमे कि बहुत कम संसाधन होने के कारण डा० आरती ने मरीज कक इलाज किया,मरीज की हालात बहुत ज्यादा खराब थी लेकिन अच्छा इलाज मिलने के कारण मरीज की तबियत मे सुधार हुआ। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि इसी प्रकार सभी अस्पतालों मे हर प्रकार की सुविधा हो तो गरीब असहाय लोगो को इलाज के लिए बाहर नही जाना पडेगा और मरीज की जान भी बच सकेगी ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल
सामूहिक मुंडन कर किया विरोध: सतपुली चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए अनशन का 21वां दिन
